रीवा

रीवा में FIR के बदले महिला से रिश्वत मांगने वाला ASI निलंबित; चालान काटते समय हुए विवाद में ASI को लाठी से पीटा

रीवा में FIR के बदले महिला से रिश्वत मांगने वाला ASI निलंबित; चालान काटते समय हुए विवाद में ASI को लाठी से पीटा

रीवा जिले में एमपी पुलिस के जवानों के दो रूप सामने आए है। एक तरफ जहां नौबस्ता चौकी में एफआईआर के बदले महिला से रिश्वत मांगने वाले सहायक उपनिरीक्षक को एसपी नवनीत भसीन ने निलंबित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ ट्रैफिक डयूटी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक को चालान काटने के विवाद में दो युवकों ने लाठी से हमला कर घायल कर दिया।

बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों की लाख कोशिशों के बावजूद एमपी पुलिस आम जनता से फ्रेडली नहीं हो रही। नौबस्ता चौकी के अंदर लेनदेन का वीडियो सामने आने पर जिम्मेदारों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। वहीं अमहिया थाने के सिरमौर चौराहे की घटना पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर संदेहियों को हिरासत में लिया है।

चोरहटा थानाः वीडियो वायरल होने पर निलंबित

चोरहटा थाने की नौबस्ता चौकी में तैनात एएसआई सुखेन्द्र सिंह परिहार को एसपी ने निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया है। सूत्रों की मानें तो 31 जुलाई को चौकी कैंपस के अंदर सादे कपड़ों में एएसआइ ड्यूटी कर रहा था। उसने मारपीट के मामले की एफआईआर दर्ज करने के एवज में बतौर रिश्वत 5 हजार रुपए मांगे। पीड़ित महिला ने 1 हजार रुपए देने के बाद वीडियो बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही एसपी के पास शिकायत की। जिस पर पुलिस कप्तान ने एक्शन लिया है।

अमहिया थानाः चालान काटने समय पुलिस पर उतारे गुस्सा

बुधवार की दोपहर एएसआई वीरेन्द्र सिंह सिरमौर चौराहा स्थित ट्रैफिक प्वाइंट पर ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच बाइक में गुजर रहे दो युवकों को एएसआई ने रोक लिया। चाबी निकालते ही दोनों युवक आक्रोशित हो गए। साथ ही दोनों पक्षों से कहा सुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने एक दुकान से डंडा उठाकर एएसआई को पीट दिया। फरियादी की शिकायत पर अमहिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को खोज रही है। साथ ही कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button