बिजनेस

रीवा सिंगरौली सहित मध्यप्रदेश के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल जानिए ताजा कीमत

 

 

 

रीवा सिंगरौली सहित मध्यप्रदेश के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल जानिए ताजा कीमत मध्य प्रदेश के कुछ जिले में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव हुए हैं कुछ जिलों में पेट्रोल व डीजल महंगा हुआ है वहीं कुछ जिलों में राहत मिली है क्रूड मिल में गिरावट होने की वजह से कुछ जिलों में राहत देखने को मिली है वहीं कुछ जिलों में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कुछ पैसे की बढ़ोतरी हुई है एक क्लिक में देखें ताजा रेट प्रथम न्याय न्यूज़ पर।

इन शहरों में बढ़ा रेट

मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उथल-पुथल जारी है। छतरपुर में पेट्रोल पर 1.15 रुपये और डीजल पर 1.04 रुपये का इजाफा हुआ है। देवास में पेट्रोल पर 1.22 रुपये और डीजल पर 1.12 रुपये की वृद्धि हुई है। इसी के साथ छतरपुर में पेट्रोल का भाव 110 रुपये और देवास में 109 रुपये के पर जा चुका है।

ग्वालियर में पेट्रोल पर 64 पैसे और डीजल पर 58 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है यहाँ पेट्रोल की कीमत 109.22 रुपये और डीजल की 94.42 रुपये है। सतना में पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 55 पैसे का इजाफा हुआ है, यहाँ पेट्रोल की किमर 110 रुपये से अधिक है।

मंडला में पेट्रोल पट 64 पैसे और डीजल पर 59 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। यहाँ पेट्रोल का रेट 109.85 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा अनूपपुर, दमोह, हरदा, मुरैना, पन्ना , राजगढ़, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़ और विदिशा में भी ईंधन के भाव में उछाल आया है।

इन शहरों में मिली राहत

बालाघाट, बड़वानी, भिंड, डींडोरी, इंदौर, जबलपुर, कटनी, खंडवा, मंदसौर, नरसिंहपुर, रायसेन, रतलाम, रीवा, सिवनी, सिंगरौली, उज्जैन और उमरिया में पेट्रोल और डीजल के रेट में गिरावट देखने को मिली है उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.15 रुपये और डीजल की 94.38 रुपये है रीवा में पेट्रोल का भाव 111.05 रुपये और डीजल का 96.12 रुपये प्रति लीटर है। इंदौर में एक लीटर पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.96 रुपये में बिक रहा है।

https://prathamnyaynews.com/entertainment/34912/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button