रीवा सीधी मऊगंज के किसान अब होंगे लखपति गोबर से प्रोडक्ट बनाकर करेंगे लाखो की कमाई आ गई मशीन

 

 

आजकल देश में नए-नए अविष्कार होते रहते हैं आपको बता दें भारत देश एक कृषि प्रधान देश है भारत देश में ज्यादातर किसान रहते हैं वह खेती और पशुपालन कर अपना जीवन यापन करते हैं रीवा से अलग होकर मऊगंज नवगठित जिला बना है मऊगंज जिले में एक ऐसी मशीन आ चुकी है जो गोबर से प्रोडक्ट बनाती है रीवा सीधी मऊगंज का हर किसान इस मशीन को खरीद कर गोबर से प्रोडक्ट बनाकर लाखों की कमाई कर सकता है किसान के पशुओं की गोबर की वैल्यू भी बढ़ जाएगी क्योंकि प्रोडक्ट बनाने के लिए पशुओं के गोबर की आवश्यकता पड़ेगी जो 2 रुपए प्रति किलो मिलेगा।

https://prathamnyaynews.com/business/38386/

नवगठित जिले मऊगंज के देवतालाब तहसील में यह मशीन आ चुकी है जहां आप मऊगंज में ₹2 प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा और उसे गोबर से प्रोडक्ट तैयार किए जाएंगे जो मार्केट में काफी महंगे बिकने हैं इसे ही रीवा सीधी मऊगंज के किसानों की कमाई होगी या मऊगंज रीवा सीधी के युवाओं के लिए अच्छा रोजगार साबित हो सकता है और यह मशीन काफी कीमत में काम है जिसे हर कोई किसान खरीद सकता है।

आजकल भारत देश में बेरोजगारी का दौर है ऐसे में यह मशीन रीवा सीधी मऊगंज के युवाओं और किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है जहां दो रुपए प्रति किलो पशुओं के गोबर को खरीद कर उसे प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में बेचकर जीवन यापन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधानसभा के विधायक गिरीश गौतम ने इस पहल की काफी तारीफ की है उन्होंने कहा है कि इस मशीन से बिना में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही पशुओं की मल का उपयोग कर प्रोडक्ट बनेगा जिससे स्वच्छ भारत मिशन पर भी काफी असर पड़ेगा क्योंकि पशुओं के गोबर से काफी गंदगी फैलती है लेकिन जब इसे प्रोडक्ट बनने लगेगा तो देश स्वच्छता की ओर और बढ़ेगा।

https://prathamnyaynews.com/rewa-news/38409/

Exit mobile version