मऊगंजरीवासीधी

रीवा सीधी मऊगंज युवाओं के लिए इस सस्ती मशीन के द्वारा पशुओं के गोबर से बनेंगे प्रोडक्ट होगी लाखों की कमाई

 

 

 

मऊगंज जिले के देवतालाब विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पथरिया ग्राम में ₹2 प्रति किलो के हिसाब से गोबर खरीदने की शुरुआत हुई है जिसके प्लांट स्थापना कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान देवतालाब विधायक गिरीश गौतम पहुंचे वहीं उन्होंने कहा है कि इस मुहिम से क्षेत्र के किसानों को आवारा मवेशी पशुओं से निजात मिलेगा एवं किसानों को आय भी होगी आपको बता दें की ऐसा करने वाला प्रदेश का बड़ा जिला है रीवा सीधी मऊगंज की बेरोजगार युवाओं के लिए यह मशीन काफी मददगार साबित हो सकती है।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक देवतालाब गिरीश गौतम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यह गोबर प्लांट काफी सराहनीय है एवं इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी तथा किसानों के फसल की भी रखवाली होगी पशुओं के गोबर व पत्थर वाला कोयला को भट्टी में व्योल करके मिश्रित प्रोडक्ट WWW तैयार करना और साथ ही गोबर को डौवाटरिंग करके फिल्टर हर्बल खाद स्वेतों।

को उर्वरकता को बढ़ाने के लिये स्वाद किसानों को निःशुल्क उपलब्ध कराना। तैयार मिश्रित प्रोडक्ट दो से तीन फिट के लंबाई और 4 इंच चौड़ा होगा जिसका उपयोग मार्केटिंग हेतु किया जायेगा।

मिश्रित पोडक्ट के रूप में 80 से 100 एम. एम. के तैयार गोले भी मार्केटिंग हेतु उपयोग किया जायेगा।

गाँवों में गोबर का कलेक्शन करने हेतु कम्पनी का कर्मचारी नियुक्त किया जाना है जिसको उचित सैलरी में रखा जायेगा।

किसान अपनी स्वेच्छानुसार गोबर प्लांट को दे सकते हैं साथ ही गोबर को 2/- रुपये किलोग्राम का भुगतान प्लांट से ही किया जायेगा साथ ही भाड़ा भी यथा उचित भुगतान कम्पनी करेगी।

https://prathamnyaynews.com/career/38142/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button