रोड से हटाये जायेंगे अतिक्रमण, 35 को नोटिस जारी और जल्द होगी कार्यवाई

MP News : मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में नर्मदापुरम रोड से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसको लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, एसडीएम ने कोला प्रधान मंडपम से कटारा हिल्स और आगे बाइपास तक नहर के किनारों पर कब्जा करने वाले 35 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया। कोलार एसडीएम रविशंकर राय बताया की उन्हें एक सप्ताह का समय भी दिया गया था जो मंगलवार को खत्म होगा और फिर बुधवार से कार्रवाई की जाएगी।
अतिक्रमणकारियों के पास मंगलवार तक का समय
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नर्मदापुरम रोड पर प्रधानमंडपम से कटारा हिल तक नहर के किनारे बनी नई सड़क पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया है। उन्हें लाल झंडी दिखाकर मंगलवार तक कब्जा हटाने का आदेश भी दिया गया है, लेकिन अब तक उन्होंने इस पर अमल नहीं किया है। वहीं सड़क के एक तरफ झुग्गियां विकसित हो गई हैं, जबकि दूसरी तरफ बड़े-बड़े भूखंडों के आसपास शेड और दुकानें बनाई जा रही हैं। यहां सड़क किनारे कॉलोनी में चार से अधिक लोगों ने घर बना लिए हैं। दरवाजे के सामने सड़क पर दुकानें लगाकर व्यवसाय करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।