मध्यप्रदेश

लाड़ली बहना योजना में अब तक 27 हजार अपात्र। क्या आयेगी अगली किस्त, 1250 से बढ़कर होगी अब इतनी 

 

 

Ladli bahana Yojana update: मध्य प्रदेश में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना नाम की एक स्कीम चलाई गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस योजना को लागू किया गया था। चुनावी साल में यह योजना भाजपा के लिए बड़ी स्कीम साबित हुई, ऐसे में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस योजना के संचालक के रूप में रहेंगे। अब पात्र हितग्राही महिलाओं के मन में यह सवाल है कि क्या इस योजना की अगली किस्त मिलेगी। इस योजना में अब तक 12533145 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे कुल पात्र आवेदन 12505947 जिसमे कुल प्राप्त आपत्तियां 203042मिली। जिसमे 27198 हितग्राहियों को अपात्र माना गया।

कब और कितनी आयेगी अगली किस्त

इस योजना की किस्त मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा पूर्व में महीने की 10 तारीख को वितरित की जाती थी चुनावी महीना होने की वजह से नवंबर में 4 तारीख को ही किस्त दी गई थी। अब तक मध्य प्रदेश की 1.25 लाख (नवीन आवेदन छोड़) के खाते में 7वी किस्त 1250 रुपए दी गई है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आठवीं किस्त को लेकर अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह कहा है कि पूर्व में चल रही योजनाएं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर सभी योजनाएं बंद नहीं होगी।

इन महिलाओं के कट रहे नाम

इस योजना में उन्हीं महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं जो नियमानुसार अपात्र हैं या फिर किसी फर्जी तरीके से इस योजना से जुड़कर लाभ ले रही थी। इस योजना को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए थे। जैसे E KYC,डीबीटी, दस्तावेज सही ना होना अन्य छोटे-छोटे कार्य से भी महिलाओं के आवेदन रिजेक्ट किए गए थे। लेकिन मध्य प्रदेश शासन के द्वारा इस योजना के तीसरे और चौथे राउंड भी शुरू किए गए। ताकि मध्य प्रदेश की अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजना से जोड़कर लाभ दिया जाए।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button