लापता किशोरी की नहर के किनारे मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

Crime News : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र हर्दिहा गांव में बीते गुरुवार को एक कंकाल मिला था। जिसे सूचना मिलने पर पुलिस मौके कंकाल को बरामद कर जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया। जिससे मृतक की पहचान 16 वर्षीय लड़की के रूप में हुई है जो 13 मई की सुबह घर से निकली थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता ने 14 मई को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। उसके बाद गुरुवार की सुबह ग्रामीणों को नहर की पाइपलाइन के बगल में जमीन में दबा एक कंकाल मिला।
बलात्कार कर नाबालिग की हत्या
इस मामले में परिजनों का आरोप है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। वही थाना प्रभारी एसके द्विवेदी का कहना है की पुलिस को एक कंकाल मिला है जिसे जांच के लिए भेजा गया है। वहां घटनास्थल पर मिले कपड़ों के आधार पर कुछ लोगों का कहना है कि कंकाल किसी नाबालिग लड़की का है। मृतक बच्ची के कपड़ों को देखकर उसकी पहचान की गई। फिलहाल इसकी जांच अभी भी चल रही है।