लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही 25 हज़ार की रिश्वत लेते सीधी जिले में बाबू गिरफ्तार

बाबू को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा आंगनबाड़ी सहायिका की पोस्ट के लिए मांगी थी रिश्वत रीवा लोकायुक्त ने की कार्रवाई 

सीधी में परियोजना अधिकारी के बाबू को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को की है।

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, आंगनबाड़ी सहायिका की पोस्ट निकली थी। जिस पर आवेदन करना था लेकिन बाबू आवेदन जमा नहीं कर रहा था। ऐसे में रनिया देवी ने परियोजना अधिकारी के बाबू से बात की, जहां पर इन अधिकारी ने उनसे रिश्वत की मांगी। इसकी उन्होंने शिकायत रीवा लोकायुक्त से की थी।

रीवा लोकयुक्त ने की कार्यवाही 

25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ परियोजना अधिकारी के बाबू को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले में कुसमी तहसील निवासी रनिया देवी (38 वर्ष) ने रीवा लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि परियोजना अधिकारी कुसमी का बाबू एसके तिवारी पद सहायक ग्रेड 2 स्थापना ने आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती करने के एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

कार्रवाई में ये रहे शामिल 

निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार के साथ निरीक्षक जिया उल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, आरक्षक प्रेम सिंह, पवन, शाहिद खान, मनोज मिश्रा एवं 2 पंचसाक्षी सहित करीब 16 सदस्यीय टीम ने कार्रवई की है। 

Exit mobile version