मध्यप्रदेश
लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा दो सत्रों में हुई आयोजित
MP News : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आज दो सत्रों में आयोजित की गई। सीहोर जिला मुख्यालय के 06 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। मुरैना में 5 परीक्षा केन्द्रों पर इसका आयोजन किया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आयोग से गठित पर्यवेक्षक एबी गुप्ता निरंतर भ्रमण करते रहे।
जिला मुख्यालय नीमच में तीन केंद्रों पर पारदर्शी तरीके से सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से परीक्षा का आयोजन किया गया। सतना जिले में 9 केन्द्र बनाये गये थे। जबकि गुना में 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई। नर्मदापुरम जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मंदसौर शहर के 4 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी।