हनुमना। पंचायत त्रिस्तरीय चुनाव का शंखनाद के पश्चात नगर पंचायत, पालिका एवं परिषद के चुनावों का बिगुल फूंका जा चुका है और ऐलान होते ही आज शुक्रवार के दिन रीवा जिले के नगर परिषद हनुमना के वार्ड क्रमांक 8 से पार्षद पद के लिए युवा समाजसेवी प्रदीप कुमार द्विवेदी (संजू) निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने भारी समर्थकों के साथ नगर परिषद हनुमना में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उनके चुनावी समर में कूद जाने के बाद तमाम विरोधियों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं अब देखना दिलचस्प होगा कि किसके सिर पर सेहरा सजेगा किसके हाथ लगेगी निराशा।
इसी तरह की लेटेस्ट न्यूज़ पाने के लिए बने रहे अमर द्विवेदी के साथ प्रथम न्याय न्यूज़ पर।