विंध्य वासियों के घूमने के लिए रीवा किसी स्वीटजरलैंड से कम नहीं, यहां मौजूद है सुंदर प्लेस

Rewa Tourism: विंध्य की राजधानी रीवा विकास की अनोखी मिसाल है। रीवा बीते कुछ वर्षों में ही काफी ज्यादा विकसित हो चुका है। रीवा में नवनिर्मित एयरपोर्ट भी बनाया जा रहा है साथ ही यहां वंदे भारत ट्रेन भी चलाई जा रही है। विंध्य वासियों के लिए रीवा किसी स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। रीवा में नवनिर्मित इको पार्क यहां की शान बन चुका है रीवा, सीधी ,सतना ,सिंगरौली, सतना ,शहडोल, मऊगंज सभी जगह से लोग यहां घूमने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा यहां इको पार्क रीवा में निर्माण कराया गया जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।
घूमने के लिए रीवा में बेस्ट प्लेस
अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपको मुंबई ,दिल्ली, गुजरात जाने की जरूरत नहीं है अब अपने रीवा में ही ऐसे स्थान बन चुके हैं जो आपका मनोरंजन कर सकते हैं। रीवा में खास तौर पर इको पार्क सबसे उत्तम जगह है यहां हर दिन सभी जिलों से लोग पहुंचते हैं और इंजॉय करते हैं। इको पार्क का लोकार्पण बीते कुछ महीने पहले हुआ था। राजेंद्र शुक्ला को जब जनसंपर्क मंत्री बनाया गया तभी इको पार्क सुर्खियों में था। इको पार्क के अलावा रानी तालाब, चिरौहुला नाथ एवं अन्य स्थान घूमने के लिए उत्तम है।
स्वीटजरलैंड से कम नहीं रीवा
स्विट्जरलैंड भले ही एक बाहरी मुल्क है। पर विंध्य क्षेत्र के लिए रीवा किसी स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। विश्व प्रसिद्ध रीवा को सफेद शेर से भी पहचाना जाता है एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट यहां मौजूद है। आपको बता दें। रीवा का इको पार्क, एयरपोर्ट बन रहा। इसके बाद रीवा की तुलना एक बड़े स्मार्ट सिटी से की जा सकती है रीवा उन्हीं स्मार्ट सिटी में गिना जाएगा। ऐसा कहां जा रहा है कि आने वाले कुछ साल में रीवा एक बड़ी स्मार्ट सिटी मध्य प्रदेश की बनकर उभरेगी।