विकासखंड समन्वयक सिहावल की हुई भावभीनी विदाई

अमर द्विवेदी सिहावल। सीधी जिले के जनपद शिक्षा केंद्र सिहावल में पदस्थ विकासखंड समन्वयक अमरनाथ चतुर्वेदी की आज सिहावल में भावभीनी विदाई दी गई।

10 वर्ष तक दी है सेवा: – विदित हो कि विकासखंड समन्वयक सिहावल में पदस्थ रहते हुए श्री चतुर्वेदी ने शिक्षा के क्षेत्र में 10 साल तक सेवा दी है वही अब विभाग ने उनके मूल पद पर प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए वापस कर दिया है।

मुन्नालाल साकेत बने सिहावल विकासखंड समन्वयक:- श्री चतुर्वेदी के उपरांत अब विकासखंड समन्वयक सिहावल मुन्नालाल साकेत होंगे जिन्होंने कुसमी ब्लाक में अपनी सेवाएं दी है।

श्री चतुर्वेदी के विदाई समारोह में जिला परियोजना समन्वयक सीधी राकेश सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल अनिल तिवारी, तहसीलदार सिहावल माइकल तिर्की, नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह, विकासखंड अकादमिक समन्वयक सिहावल उमेश द्विवेदी, विजय शंकर द्विवेदी, मनबहोर  साकेत, चंद्र प्रताप पांडेय, अखंड प्रताप सिंह, सहित समस्त जन शिक्षक एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version