शख्त ने बनाया ठंड से बचने के लिए सस्ता जैकेट, कमाल के इस जुगाड़ ने मचाई खलबली वायरल हुआ वीडियो
Desi Jugaad video: दोस्तों दिसंबर का महीना अंत चल रहा है ऐसे में पूरे देश में ठंड का सितम जारी है। ऐसी परिस्थित मौसम में लोग अपने देसी जुगाड़ से सोशल मीडिया में गर्मी और खलबली मचा रखे है। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। लोग कुछ ना कुछ अलग धलग करते रहते है, भारत में निर्मित देसी जुगाड़ से देश दुनिया के वैज्ञानिक भी हैरान रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्त बोरे से सर्दी वाली जैकेट बना दिया। इस वीडियो में लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। और इस वीडियो को हर जगह शेयर कर रहे
ठंड से कैसे बचे? तो बनाए ये जैकेट
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सख्त बोरे की जैकेट और पैंट बनाया है। इस जैकेट में जेब से लेकर सभी तरह की सुविधा दी है। अगर आप भी ठंड से बचना चाहते है तो ऐसे जैकेट बनाकर अपनी सुरक्षा कर सकते है। बोरे की बनी इस जैकेट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचाई हुई है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि ठंड से बचने के लिए शख्त ने जो कारनामा किया है वो अदभुद है।
वायरल वीडियो पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
सर्दी के मौसम में इस देसी जुगाड़ को अधिक से अधिक शेयर किया जा रहा है। लोग अपने रिश्तेदारों को यह सलाह दे रहे हैं कि आप भी ऐसी जैकेट बनवा सकते हैं। वायरल हो रहा है इस वीडियो पर यूजर्स ने प्रक्रिया देते हुए लिखा। ” भाई ने बहुत जरी का काम किया है। कुछ ने लिखा , ये गजब कब हुआ भाई, तो कुछ ने लिखा , भारत में उभरते इस टेलेंट को दबाना नहीं चाहिए यही लोग बड़े बड़े कपड़ा व्यापार चला सकते है। इस वीडियो को एक्स पर @Drharry_ नाम से बने पेज पर अपलोड किया गया।
https://twitter.com/DrHarry__/status/1737920266603553243?t=VSXSbS8-aIvJ_YH1Sd-lwg&s=19