न्यूज

शासकीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब विभाग करने जा रहा सुविधाओं में बदलाव, बैठक में विस्तृत चर्चा 

Railway Employees News: अप्रैल कर्मचारियों को गर्मी और सर्दी में परेशान होने की आवश्यकता नहीं है रेलवे की ने एक मुहिम से रेल कर्मचारियों को गर्मी में AC की ठंडी हवा और सर्दी में गीजर के गर्म पानी की व्यवस्था की जाएगी

रेलवे की तरफ से इसे शीघ्र ही वरिष्ठ खंड इंजीनियर (पावर) के अधीन 600 रेल आवासों में बिजली की पुरानी व जर्जर वायरिंग को फिर से बदला जाएगा

यहां एसी और गीजर जैसे पावर के विद्युत उपकरण सेट किए जा सकेंगे। रेलवे की तरफ से गंगापूरी सिटी बयाना व भरतपुर अवसान के लिए रिपेयरिंग के लिए करीब 1 करोड़ 25 लाख रुपए कार्य की स्वीकृति दी गई है

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/41056/

 

बताते चलें कि रेल आवासों में कई वर्ष पुरानी वायरिंग के कारण अधिक लोड के उपकरण नहीं लगाए जा सकते हैं। अब रेलवे के कर्मचारियों को सुविधा मिल सकेगी

आवासों में यह कार्य कराए जाएंगे

रेलवे अभियंताओं के माने तो योजना के अंतर्गत एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से रेलवे आवास में रिपेयरिंग कार्य किया जाना है जिसके आवास में अस्तर के आधार पर स्टैंडर्ड टाइप 1,2,3 और 4 के लिए अलग-अलग पॉइंट के प्रावधान किए गए हैं

जिसमें प्लग प्वाइंट, सीलिंग फैन ,पावर पॉइंट ,लाइट प्वाइंट ,गीजर पॉइंट, फ्रिज पॉइंट, एसी, वाशिंग मशीन, आटा चक्की टीवी एवं अन्य उपकरण फैन आदि के लिए आवासों के स्तर अनुसार निर्धारित संख्या में पॉइंट बढ़ाए जाएंगे

बैठक में की चर्चा

इस बैठक में रेलवे बोर्ड के बिजली फिटिंग पॉलिसी के अंतर्गत रेल आवासों में फिटिंग को लेकर वरिष्ठ खंड इंजीनियर पावर कार्यालय में एक संयुक्त बैठक बुलाई गई

जिसमें वरिष्ठ खंड इंजीनियर पावर घनश्याम मीणा वरिष्ठ इंजीनियर कार्य शाहबाज अख्तर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन मजदूर संघ के पीसी मीणा, एसटी – एससी संगठन राजवीर सिंह और ओबीसी संगठन के मनीष सैनी उपस्थित रहे

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button