Sidhi news: शिवसेना ने ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन किसानों के अधिकार को लेकर सांसद का विरोध

Sidhi news: शिवसेना ने ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन किसानों के अधिकार को लेकर सांसद का विरोध, सांसद बगले के द्वार पर भरी पुलिस बल के बीच पहुंचकर युवा शिव सैनिकों ने फूका पुतला, शिव सैनिकों ने दी गिरफ्तारी, पुलिस ने जिलाध्यक्ष को नजर बंद करने की कोशिश में भड़के शिव सैनिक। 

प्रथम न्याय न्यूज सीधी। शिवसेना जिला इकाई द्वारा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन को लेकर रोजगार भूमिहीन व भेदभावपूर्ण तरीके से मुआवजा वितरण को लेकर सांसद बंगले का घेराव कर बात रखी गई थी वह पीड़ितों की समस्याओं से रूबरू कराने की बात की गई थी लेकिन वही पुलिस की चकाचौध व्यवस्था के बीच पुलिस ने जिला अध्यक्ष विवेक पांडे को नजर बंद करने की कोशिश की जहां यातायात थाने में नजर बंद किया गया लेकिन इसी बीच शिव सैनिक मामले को लेकर भड़क उठे जहां युवा शिव सैनिक सांसद बदले के पास पुलिस के बीच घुसकर पुतला दहन कर दिया वहीं भारी पुलिस मौजूद रही इसके बाद पुलिस को मजबूरन नजर बंद मुक्त कर जिला अध्यक्ष शिवसेना विवेक पांडे को वीथिका भवन लाना पड़ा इसके बाद मौके पर पहुंचे जिला अध्यक्ष को जानकारी हुई कि कुछ युवा शिव सैनिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहां पर पुनः एक बार आक्रोश भड़का और सैकड़ों शिव सैनिकों ने गिरफ्तारी देते हुए पुलिस बल की गाड़ियों में कोतवाली पहुंच गए गिरफ्तारी दी वह युवा शिव सैनिक को छुड़ाकर वापस लाया इस बीच जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि मुख्य रूप से ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन बेरोजगारी से पीड़ित युवाओं के अधिकार व भूमिहीन गरीब परिवार वही भेदभावपूर्ण तरीके से मुआवजा वितरण के विरोध में ज्ञापन पत्र हेतु कहा गया था लेकिन सांसद महोदय एक बार पुनः नजर चुराते हुए कल रात्रि में ही सिंगरौली भाग गई और अपनी पावर का नाजायज फायदा उठाते हुए पुलिस को आगे कर या घिनौना कृत किया गया लेकिन ध्यान दें शिव सैनिक चुप बैठने वाले नहीं है आगामी समय में किसानों के अधिकार के लिए किसानों के साथ यह युद्ध जारी रहेगा जब तक इन पीड़ितों का अधिकार नहीं दिया जाता।

यह भी पढ़े: पात्रता रखते हुए भी अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए भटक रहा है शिक्षक, नियम को ताक में रखकर कर ली गई भर्ती

इस बीच प्रमुख रूप गिरफ्तारी देने में जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट जिला मंत्री आशीष मिश्रा कट्टर शिव सैनिक धीरज पटेल विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा युवा सीधी विधानसभा अध्यक्ष रोहित राठौर, संदीप सिंह चौहान उर्फ मोनू राजू गोस्वामी शाहिद भारी संख्या में शिवसैनिक युवा शिव सैनिक मौजूद रहे व महिला कार्यकर्ता शाहित पीड़ित किसान भारी मात्रा में मौजूद रहे।

Exit mobile version