मध्यप्रदेश

सांड़ के हमले से अधेड़ की मौत, ग्रामीणों के आक्रोश देख पुलिस मामला किया दर्ज

Shahdol News : शहडोल जिले में आवारा मवेशियों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब ये मवेशी लोगों की जान ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां रात में खाना खाकर परिवार के साथ टहल रहे एक व्यक्ति की सांड़ के हमले से मौत हो गई।

अस्पताल ले जाते समय रास्ते में कुरेशी ने तोड़ा दम

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ कुरेशी अपने घर के बाहर सड़क पर टहल रहे थे तभी एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे देख आसपास के लोग मौके से गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही कुरेशी की मौत हो गई।

पुलिस ने मामला किया दर्ज

उसके बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा था और भीड़ नगर पालिका के खिलाफ होती नजर आ रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा मवेशियों की शिकायत धनपुरी नगर पालिका से की गई, लेकिन उन पर नियंत्रण नहीं किया गया और उन्हें कांजी हाउस तक नहीं पहुंचाया गया। इससे युवक की जान चली गई। धनपुरी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button