सागर की महिला की जबलपुर में मौत :बाइक सवार ने मारी टक्कर; टूट गई गर्दन की हड्डी
प्रथम न्याय न्यूज़ संवाददाता नईम खान
जबलपुर दो जून की रोटी कमाने के लिए सागर से सपरिवार जबलपुर आई महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई |हादसा शंकर नगर का है जहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला को सीधी टक्कर मार दी हादसे में महिला की गर्दन की हड्डी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी |करीब 1सप्ताह चले इलाज के बाद मेडिकल में महिला ने अंतिम सांस ली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है |
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सागर जिले की करारी निवासी वंदना लोधी पति मेहरबान लोधी उम्र 28 साल वर्तमान में गढा में निवासरत थे महिला यहां सपरिवार रहकर मजदूरी कर अपना भरण पोषण कर रही थी करीब 1 सप्ताह पहले शंकर नगर में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी हादसे में महिला उछलकर 10 फीट दूर जा गिरी जिससे गर्दन में चोट आई थी आनन-फानन में घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां 1 सप्ताह चले इलाज के बाद महिला ने दम तोड़ दिया पुलिस अब आरोपी बाइक सवार को तलाश करने में जुटी है|