सामूहिक विवाह कराने वाले 33 जोड़ों को विधायक संजय पाठक ने दिए 51–51 सौ रुपए नगद

सामूहिक विवाह कराने वाले 33 जोड़ों को विधायक संजय पाठक ने दिए 51–51 सौ रुपए नगद

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विवाह करने वाले जोड़ों को दी मंगलकामनाएं

कटनी । बड़वारा जनपद पंचायत द्वारा आज संपन्न हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में विजयराघवगढ़ विधानसभा के 33 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ । इस आयोजन विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ क्षेत्र के सभी 33 जोड़ों को अपने स्वयं की निधि से नगद 51–51 सौ रुपए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से दिलाए।

उन्होंने अपने संदेश में स्वयं न पहुंचाने के लिए खेद प्रकट करते हुए संदेश में कहा सभी को सफल वैवाहिक जीवन की मेरी तरफ से मंगलकामनाएं सामूहिक विवाह मात्र एक विवाह का आयोजन भर नहीं हैं अपितु इसके प्रभाव व समाज हित में लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी कमजोर, जरूरतमंद या असहाय परिवार की कन्या का विवाह करानें से बढ़कर कोई अन्य पुनीत कार्य नहीं है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बेटियों के हाथ पीले करने के लिए जो सौगातें दी हैं, वह ऐतिहासिक है और इसका अनुशरण अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की यह सोच है कि बेटियों के हाथ पीले करने में माता-पिता को कर्ज न लेना पड़े, इसके लिए योजना में प्रत्येक बेटी के विवाह के लिये 55 हजार रूपए का प्रावधान किया गया है। जिसमें 38 हजार की गृहस्थी व 11 हजार का चेक शामिल है।आज के सामूहिक विवाह दौरान शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, कलेक्टर अवि प्रसाद, भाजपा जिलाअध्यक्ष दीपक टंडन सोनी ,जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत,जनपद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष केशव यादव, शिव गोपाल,चतुर्वेदी , काशी गुप्ताने पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

संवाददाता-:अज्जू सोनी उमरिया पान ढीमरखेड़ा कटनी

Exit mobile version