सिंगरौली के स्कूल मास्टर ने सबको हिला कर रख दिया, नही लिखते बना हिंदी में ‘ कलेक्टर ‘ वीडियो वायरल
Simgrouli Viral video: विंध्य के सिंगरौली जिले के एस स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में गवर्नमेंट स्कूल के हेड मास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल बच्चों को पढ़ने पहुंचे हेड मास्टर के नशे में होकर बच्चों को पढ़ाने का वीडियो ग्रामीण के द्वारा बनाया गया फिर वायरल किया गया इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग हेड मास्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/38894/
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जिले के सराय तहसील के पसीहवा टोला गांव के सरकारी स्कूल का बताया गया गांव को जानकारी थी कि स्कूल पढ़ने वाले हेड मास्टर राम सुंदर पनिका कई दिनों से शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं शनिवार को भी वह शराब के नशे में विद्यालय में पहुंचे
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/38894/
तभी गांव के कुछ लोग स्कूल पहुंच गए तथा हेड मास्टर राम सुंदर से लोगों ने ब्लैक बोर्ड पर हिंदी में सिंगरौली कलेक्टर लिखने को कहा हेड मास्टर ने कलेक्टर की जगह ‘ कल्लर ‘ लिख दिया. जब गांव वालों ने कहा कि यह कलेक्टर लिखा है तो हेड मास्टर ने फिर सही करते हुए ‘ कल्लेर ‘ और बड़ी ही बेशर्मी से मुस्कुराने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोगों ने इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा किया मास्टर तो अनपढ़ है
सिंगरौली – हेडमास्टर साहब का वीडियो वायरल, सरई के गन्नई स्कूल का मामला, शराब के नशे में आते है स्कूल @Anurag_Dwary @brajeshabpnews pic.twitter.com/rHljvZq7vt
— Raj Dwivedi (@EtvSingrauli) February 5, 2024