सिंधिया के चरणों में ‘ मोहन के मंत्री ‘ मिनिस्टर बनने की इतनी खुशी, की भोपाल एयरपोर्ट पर दंडवत हुए ‘ तोमर ‘

MP Politics News; सोमवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया राजभवन में इस समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नई दिल्ली से भोपाल पहुंचे कार्यक्रम कुछ देर बाद राजा भोज एयरपोर्ट पर सिंधिया को लेने के लिए उनके सभी समर्थक विधायक पहुंचे थे इसी समय गुलदस्ता भेंट करने के लिए नवनियुक्त प्रद्युम सिंह तोमर ने घुटने टेकते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पैरों में अपना सिर रख दिया। यह देख ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तुरंत अपने हाथों से तोमर को उठाया और गले लगाया साथ ही फिर से मंत्री बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं भेंट की
https://prathamnyaynews.com/madhya-pradesh-news/35824/
तोमर पूर्व में शिवराज सिंह चौहान सरकार में भी ऊर्जा मंत्री थे साथ ही 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार में कमलनाथ के मंत्री थे। तोमर को ग्वालियर के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा समर्थक माना जाता है
वर्ष 2020 में कांग्रेस को छोड़ अपने नेता सिंधिया के साथ भाजपा का दामन थामा था। जिसमें तोमर का नाम भी सबसे ऊपर आता है तोमर ग्वालियर विधानसभा सीट पर पहले कांग्रेस फिर भाजपा के टिकट पर एमएलए चुने गए थे
https://prathamnyaynews.com/rewa-news/35818/
कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों की लिस्ट आई सामने
कैबिनेट मंत्री –
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार
राज्यमंत्री –
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल