सीधी कलेक्टर का रात्रि दौरा साकेत मालवीय ने छात्रावास में जाकर बच्चों की जानी समस्याएं किचन की व्यवस्थाएं नहीं दिखी ठीक

सीधी कलेक्टर का रात्रि दौरा साकेत मालवीय ने छात्रावास में जाकर बच्चों की जानी समस्याएं किचन की व्यवस्थाएं नहीं दिखी ठीक

सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय लगातार क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमण करते हुए देखे जा रहे हैं। जहां बीती रात सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने अनुसूचित जनजाति छात्रावास और आदिवासी जूनियर बालक आश्रम चौफाल का आकस्मिक निरीक्षण किया है। कलेक्टर ने छात्रावास में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर फटकार लगाई है।

सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय के साथ जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि छात्रावास के अंदर बच्चों के बिस्तर सही तरीके से नहीं लगे थे। दीवारों के पेंट उखड़ चुके थे। छात्रों ने बताया कि बरसात के समय पानी भी टपकता है।

किचन की व्यवस्थाएं सही नहीं दिखाई दी, भ्रमण के दौरान रसोइया वहां पर उपस्थित नहीं था। जिसको लेकर जिला पंचायत सीईओ सहित कलेक्टर ने फटकार लगाई है। उन्होंने तत्काल सभी व्यवस्थाएं ठीक करने का आदेश दिया है। सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय के साथ रात के समय निरीक्षण करने के दौरान सीईओ जिला पंचायत सीधी राहुल नामदेव धोटे भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version