सीधी कलेक्टर ने तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना के लिए आदेश जारी किया

कलेक्टर साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश  में जिले में उपस्थित तहसीलदारों को आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से संबंधित तहसील कार्यालय में पदस्थ किया जाता है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना युवाओं को मिलेंगे हर महीने ₹8000 ऐसी होगी आवेदन की प्रक्रिया!

जारी आदेश के अनुसार प्रभारी तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला को प्रभारी तहसीलदार चुरहट, प्रभारी तहसीलदार जान्हवी शुक्ला को प्रभारी नजूल तहसीलदार सीधी एवं प्रभारी तहसीलदार गोपद बनास लगाया गया है।

अमृता सुमन नायब तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार चुरहट से मुक्त राकेश कुमार शुक्ला तहसीलदार चुरहट एवं तहसीलदार रामपुर नैकिन यथावत रहेंगे

इसे भी पढ़ें Click Hear : लाडली बहनों की बैंको में लग रही 5 दिन से लंबी कतार, चिलचिलाती धूप में घंटो का इंतजार, बैंक में ग्राहकों के लिए नही है सुविधा

जान्हवी शुक्ला प्रभारी नजूल तहसीलदार/प्रभारी तहसीलदार गोपद बनास को सौरव मिश्रा द्वारा नायब तहसीलदार तहसील गोपद बनास के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जायेगा

कलेक्टर साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग भोपाल के आदेश  में जिले में

उपस्थित नायब तहसीलदारों को अस्थाई रूप से आगामी तक के लिए संबंधित तहसील कार्यालयों में पदस्थापित किया है।

इसे भी पढ़ें Click Hear: मध्यप्रदेश वासियों के लिए खुशखबरी 2 करोड़ 27 लाख रुपये जारी जल्द होगा काम मिलेगा लाभ!

आदेश जारी आदेश के अनुसार प्रभारी नायब तहसीलदार राम प्रताप सोनी को नायब तहसीलदार चुरहट इंद्रवन सिंह नायब तहसीलदार बहरी

धन कुआर टोप्पो को नायब तहसीलदार उप तहसील मड़वास दिया गया है वहीं नारायण सिंह को नायब तहसीलदार कुसमी में पदस्थ किया गया है। 

Exit mobile version