सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने किया सहजी उपार्जन केंद्र का निरीक्षण समिति प्रबंधक को दिए हैं निर्देश
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय के द्वारा सहजी उपार्जन केंद्र एवं सहजी उपार्जन केंद्र क्रमांक 1 का निरीक्षण किया गया जहां उनके द्वारा समिति प्रबंधक सहजी रमेश गौतम एवं सहजी क्रमांक 1 के समूह संचालक की महिलाओं से धान उपार्जन के संबंध में जानकारी ली।
किसानों ने की पर दाने की समस्या की शिकायत शाहजी उपार्जन केंद्र में निरीक्षण के दौरान किसानों ने कलेक्टर साकेत मालवीय से वरदाने की समस्या को लेकर अपने सवाल रखे और कहा कि 3 दिन से बरदाना की समस्या बनी हुई है जहां कलेक्टर के द्वारा तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी को बरदाना उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
खुद किया धान से भरे बोरे का मापतौल
निरिक्षण में कलेक्टर के द्वारा सहजी उपार्जन केंद्र में किसानों के द्वारा क्रय की जा चुकी धान का स्वयं वजन कराया गया जहां पर धान की गुणवत्ता की भी जांच की गई वही कलेक्टर के द्वारा यह कहा गया यदि धान की गुणवत्ता सही है तो इसे तुरंत राइस मिल के लिए भेज दिया जाए।
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान सीधी कलेक्टर के साथ उपखंड अधिकारी सिहावल नीलांबर मिश्रा, खाद्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।