सीधी के मझौली धान केंद्र का औचक निरीक्षणस हकारिता सीईओ मझौली ने मानक अनुरूप खरीदी के सेल्समैनों को दिए निर्देश 

सीधी के मझौली धान केंद्र का औचक निरीक्षण सहकारिता सीईओ मझौली ने मानक अनुरूप खरीदी के सेल्समैनों को दिए निर्देश 

सीधी जिले के मझौली धान खरीदी केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब जिला सीधी के सहकारिता सीईओ गणेश चंद्रवंशी ने आकस्मिक दौरा किया। उन्होंने मझौली धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया है। न केवल उन्होंने सिर्फ औचक निरीक्षण किया बल्कि किसानों से भी बातचीत करते हुए वे साफ तौर पर देखे गए। किसानों के पास जाकर उन्होंने पानी तथा छांव की व्यवस्था देखी तथा उनसे पूछताछ की।

अमानक धान को वापस लौटाया 

सहकारिता सीईओ गणेश चंद्रवंशी ने निरीक्षण करने के दौरान आई अमानक धान को वापस करा कर मानक अनुरूप खरीदी करने का निर्देश दिया है। वहीं, सीईओ ने बताया कि कुसमी और मझौली धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी किया जा रहा है। जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है वह किसान खरीदी केंद्र में पहुंचकर अपना धान बिक्री कर सकते हैं। लेकिन गुणवत्ता धान की सही होनी चाहिए जिससे उन्हें उचित रेट धान का मिल सके। इसके मझौली स्थित कई उचित मूल्य दुकानों में पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण करते हुए सेल्समैनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। 

Exit mobile version