सीधी जिले में इन दिनों सड़क हादसों का दौर जारी है बीते सप्ताह में कई लोगों ने अपनी जान को अकारण ही गवा दिया ऐसा ही एक सड़क हादसा आज गुरुवार के दिन जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सीधी सिंगरौली मार्ग के मध्य डैनिहा के पास शांति ट्रेडर्स के सामने हुआ जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कार को पीछे से ठोकर मार दी जिसकी वजह से 4 लोग घायल हुए हैं।
एयर बैग खुलने से बची जान: – सीधी की तरफ से सिंगरौली की ओर i20 कार क्रमांक MP 53 CA 5079 में सवार 4 लोग जा रहे थे कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने ठोकर मार दी जिसकी वजह से कार कई बार राउंडिंग होकर बगल में रखे गए ईंट से टकरा गई इस दौरान एयर बैग खुलने से कार में सवार 4 लोगों की जान तो बच गई परंतु उन्हें चोटें आई है जहां उन्हें जिला चिकित्सालय सीधी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार जारी।
यह लोग हुए हैं घायल: – i20 कार में सवार मनीष सिंह पिता राजेश्वर सिंह उम्र 35 वर्ष, उपेंद्र सिंह पिता जिलेदार सिंह उम्र 32 वर्ष , संतोष सिंह पिता जिलेदार सिंह उम्र 33 वर्ष , पंकज गौतम पिता राजेंद्र गौतम उम्र 35 वर्ष सभी निवासी बहरी थाना बहरी घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय सीधी में इलाज के लिए ले जाया गया।
सड़क पर अतिक्रमण भी होते हैं हादसे की मुख्य वजह: – अगर सड़क पर ईंट ना रखा गया होता तो कार इतनी क्षतिग्रस्त न होती पीछे से स्कॉर्पियो वाहन ने ठोकर मारी जिसके बाद कई राउंड चक्कर खाने के बाद कार सीधे ईंट से टकरा गई, जहां स्कॉर्पियो वाहन से कम और ईंट से टकराकर कार को ज्यादा नुकसान हुआ। वही सड़क पर अतिक्रमण होना भी हादसे की मुख्य वजह बना हुआ है जिसमें प्रशासन को संज्ञान लेने का प्रयास किया जाना चाहिए।
स्कॉर्पियो वाहन को कोतवाली पुलिस ने किया खड़ा: उक्त दुर्घटना कारित करने वाले स्कार्पियो वाहन को कोतवाली पुलिस ने कोतवाली थाना परिसर में खड़ा करवा लिया है । तथा धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।