सीधी जिले में हुए तीन अलग-अलग हादसे, कई लोग हुए जख्मी, कहीं पलट गई बुलेरो तो कहीं हुई भिड़ंत 

सीधी जिले में हुए तीन अलग-अलग हादसे, कई लोग हुए जख्मी, कहीं पलट गई बुलेरो तो कहीं हुई भिड़ंत 

अमर द्विवेदी। सीधी जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं और लोग अपनी जान को गवा हैं विदित हो कि 29 मार्च 2023 दिन बुधवार को सीधी जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

जानिए कहां क्या हुई घटनाएं

सबसे पहली घटना सीधी जिले के चुरहट थाना अंतर्गत ग्राम साड़ा में हुई जहां दो बाइकों के बीच में आमने-सामने की आपसी भिड़ंत हो जाने की वजह से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा दोपहर करीब 3:30 बजे के आसपास हुआ है जिसमें गणेश कोल पिता गोगल कोल उम्र 35 वर्ष का दाहिना पैर टूट गया है वहीं उसके पिता गोगल कोल के सिर में गंभीर चोट आई है जहां उसे 108 एंबुलेंस चुरहट EMT कृष्णपाल शुक्ला एवं पायलट धीरेंद्र तिवारी के द्वारा नजदीकी अस्पताल चुरहट इलाज हेतु ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों के द्वारा दोनों को जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर कर दिया गया। 

दूसरा हादसा जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत तितिरा मोड़ के पास शाम करीब 5:00 बजे हुआ जहां गुजरेड निवासी सभी लोग एक बोलेरो में सवार होकर परिवार के ही 1 लड़के को देखने रीवा SGMH जा रहे थे जो विगत दिनों सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ था, कि जैसे ही इन लोगों की बोलेरो तितिरा मोड़ के पास पहुंची की बोलेरो का अगला टायर फट गया और अनियंत्रित होकर बोलेरो जाकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें सवार सुनीता सिंह गोंड उम्र 40 वर्ष, रामप्रसाद सिंह गोंड उम्र 55 वर्ष, राजकुमारी सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष देवकली सिंह गोंड उम्र 28 वर्ष घायल हुए हैं, इन सभी घायलों को CHC रामपुर नैकिन की एंबुलेंस जो मरीजों को छोड़ने रीवा गई हुई थी कि वापस लौटते हुए कर्मचारियों के द्वारा देखा गया कि एक सड़क दुर्घटना में कई लोग घायल हो गए हैं वही CHC रामपुर नैकिन 108 एंबुलेंस में पदस्थ EMT सुनील तिवारी एवं पायलट दीपेंद्र अग्निहोत्री के द्वारा सभी घायलों को रामपुर नैकिन अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया।

तीसरी घटना मझौली थाना अंतर्गत शाम 5:00 बजे के आसपास ग्राम चलूंगी पोस्ट नौढ़िया में हुआ जहां नवनिर्मित भवन की तराई कर रही 18 वर्षीय युवती मंजूषा सिंह पिता धर्मराज सिंह घर के बगल से निकले 11000 तार के चपेट में आ जाने की वजह से बुरी तरह से झुलस गई जहां उसके परिजनों के द्वारा 108 एंबुलेंस को जानकारी दी गई जानकारी पाकर 108 एंबुलेंस में पदस्थ EMT दिवाकर तिवारी एवं पायलट धीरेंद्र सिंह के द्वारा घायल युवती को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु ले जाया गया।

Exit mobile version