सीधी
सीधी में खेल-खेल में गई जान:घर के कुएं में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत

सीधी में खेल-खेल में गई जान:घर के कुएं में डूबने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडार में डेढ़ साल मासूम बच्ची घर के कुएं में डूब गई। गुरुवार शाम करीब 4 बजे वह वह रोज की तरह अपने घर के पास खेल रही थी। रोशनी सिंह पिता छोटेलाल सिंह खेलते-खेलते अचानक कुएं में गिर गई। पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई है।
जब पिता ने देखा कि उसकी बेटी कहीं दिख नहीं रही है, तो वह आस-पास ढूंढने लगा जब उसका कहीं पता नहीं चला तो उसने कुएं के पास देखा तो उसकी मासूम बेटी की लाश तैरती हुई दिखाई दी। पूरे मामले की जानकारी परिजनों ने कुसमी पुलिस को दी। मौके पर एसआई डी के रावत पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को कुएं से निकलवाया। एसआई डीके रावत मामले की जांच कर रहे हैं।