पवन सिंह बने नए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यमंत्री के निलंबन पर मिल हाई कोर्ट से स्टे
सीधी जिले की जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी लगातार बदल रही है इस महीने में 4 बार शिक्षा अधिकारी बदल चुके हैं। सीधी जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह को हाई कोर्ट से स्टे मिल चुका है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत मडरिया सीधी में आयोजित 10 दिसंबर के कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पवन कुमार सिंह को निलंबित किया गया था। जिस पर पवन कुमार सिंह ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जहां उन्हें 6 फरवरी तक स्टे प्राप्त हो गया है।
विस्तार
वही जिला शिक्षा अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि एक पुराना प्रकरण था जिसका निराकरण पूर्व में ही किया जा चुका था। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी बनने के बाद पवन सिंह द्वारा एक माह का भी कार्यकाल पूरा नहीं हो पाया था। किंतु सीधी जिले के दूषित राजनीति का मुझे शिकार होना पड़ा और निराधार शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री द्वारा मुझे निलंबित कर दिया गया था। जिस पर हाईकोर्ट ने मुझे अब 6 फरवरी तक के लिए स्टे दे दिया है।