सीधी कलेक्टर एवं एसपी ने दिए होटल, लॉज, मकान मालिकों को आदेश, जानिए किस विषय को लेकर जारी किए आदेश
सीधी। सीधी जिले में इन दिनों लगातार विभिन्न प्रकार के वारदातों को दृष्टिगत रखते हुए सीधी कलेक्टर मुजीब उर रहमान खान ने पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के प्रतिवेदन के आधार पर जिले के समस्त होटल, लाज, मकान मालिक को यह आदेशित किया गया है सुबह किसी भी व्यक्ति की पहचान स्थापित किए बिना कमरे उपलब्ध ना करवाएं उन व्यक्तियों के नाम मोबाइल नंबर फोटो एवं एक आईडी कार्ड व्यवस्थित रूप से अपने पास रखें एवं आवश्यकता होने पर उन्हें नजदीकी थाना एवं चौकी में आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। सीधी कलेक्टर का कहना है कि ऐसे व्यक्ति बिना किसी पहचान के होटल लाज कमरों में रुकते हैं तथा अपराधों को अंजाम देते हैं ऐसी समस्या से निजात पाने के लिए समस्त होटल, लाज, मकान मालिकों को इस आदेश का पालन करना आवश्यक रूप से अनिवार्य है। अतः आप सभी होटल लॉज, मकान मालिक संचालकों को यह जानकारी प्रेषित की जाती है कि आप तत्काल अभी से इस आदेश का पालन करना सुनिश्चित करें जिससे कि अपराधों पर नियंत्रण के साथ-साथ सीधी जिले की पुलिस का भी सहयोग हो सके यह हमारी और आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी होती है।