सेंचुरियन में दक्षिण अफ़्रीका-भारत का पहला टेस्ट आज से, क्या इतिहास बना पाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया-साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहद अहम टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए छूट गया है वही आज सेंचुरियन में टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा हालांकि मौसम विभाग ने कहा था कि हो सकता है या टेस्ट पूरा न खेला जा सके बारिश की संभावना थी साथी रविवार को टीम इंडिया ने करीब 3 घंटे तक अभ्यास किया और सोमवार का दिन वैकल्पिक अभ्यास सत्य था जो आखिर में बारिश की चलते धुल गया।
रोहित शर्मा और उनकी टीम शायद सोमवार का नेट प्रैक्टिस सेशन रद्द होने से बहुत परेशानी नहीं हुई है लेकिन एक खिलाड़ी जिसे मायूसी निश्चित तौर पर हुई है तो वह विराट कोहली जो रविवार को टीम इंडिया के साथ करीब 5 दिन के ब्रेक के बाद जुड़े थे एक हम टेस्ट से ठीक 1 दिन पहले और बल्लेबाजी का अभ्यास करना चाहते थे।
अगर एक बल्लेबाज जिसे ना साउथ अफ्रीका कंडीशन से परेशानी हो और नहीं किसी तरह का खौफ हो तो कोहली ही है क्योंकि वह भारतीय इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अफ्रीकी जमीन पर टेस्ट औसत 51 से भी अधिक है ऐसे में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।
इत्तेफाक से भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े दिग्गज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का औसत भी साउथ अफ्रीका में उनके करियर औसत से करीब 10% अधिक है बात सिर्फ तेंदुलकर और राहुल दुबे की नहीं है बल्कि दुनिया के हर बल्लेबाज यहां तक की खुद मेजबान टीम के बाजू को भी दिक्कत होती है जिनके लिए अफ्रीका के पीछे बल्लेबाजी के लिए सबसे मुश्किल होती है।
मौजूदा अफ्रीकी टीम 50 की औसत वाले खिलाड़ी को दूर की बात है मुश्किल से 40 की औसत वाले बल्लेबाजी देखने को मिलेंगे शायद यही वजह है कि मेजबान टीम कप्तान बवूमा को भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का खौफ सता रहा है क्योंकि वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम में गेंदबाज फार्म में है और अच्छा कर रहे हैं।
अगर साउथ अफ्रीका और उनकी टीम किसी तरह की पसंदीदा पिच की डिमांड नहीं कर सकती तो दूसरी समस्या भारत के लिए यह भी है कि वह सेंचुरियन की पिच को ध्यान में रखते हुए किस तरह की प्लेइंग इलेवन का चयन करेंगे यह देखने वाली बात होगी।
किसे मिलेगा खेलने का मौक़ा
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा का चयन एकदम से पक्का ही खेलेंगे इनका कन्फर्म है अगर बात करें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के चैन के साथ यानी 11 में से 9 का चयन किसी समस्या नहीं है लेकिन बचे हुए दो स्थानों के लिए कप्तान कोच परेशानी में है कि वह इस हम टेस्ट में किसको मौका दें।
क्या आठवीं नंबर और ऑलराउंडर के तौर पर दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया जाए या फिर शार्दुल ठाकुर को पिछली बार अफ्रीका दौरे पर सिर्फ गेंदबाजी के तौर पर खिलाया गया था जिसमें मोहम्मद शमी कामयाब गेंदबाज साबित हुए थे।
वहीं तीसरे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया जाए या कार्बी आई जमीन पर हुई पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे या फिर प्रसिद्ध कृष्ण को पहला टेस्ट खेलने का मौका दिया जाए इस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है।
https://prathamnyaynews.com/big-breaking/35849/