सोन नदी के घाट में गणेश मूर्ति विसर्जन हुआ प्रतिबंधित, जानिए कहां एवं किस घाट में होगा मूर्तियों का विसर्जन

सिहावल। आज गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना है सोन घड़ियाल के सुरक्षा को दृष्टि में ध्यान में रखते हुए कार्यालय अधीक्षक सोन घड़ियाल अभ्यारण सीधी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहावल के नाम पत्र जारी करते हुए उल्लेखित किया है की सोन नदी के जोगदह घाट में घड़ियालों का प्राकृतिक आवास है इसलिए आज गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जोगदह घाट में नहीं किया जाएगा विशेष रुप से बहरी एवं हनुमना क्षेत्र की आने वाली प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए वर्जित किया गया है हनुमना के प्रतिमाओं का विसर्जन खड़बड़ा घाट में कर सकते हैं वही बहरी की प्रतिमाओं का विसर्जन गोपद नदी में करें। समाचार के माध्यम से आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि तत्काल इस आदेश का पालन करें।

Exit mobile version