जबलपुर
हज बैतुल्लाह की जारत रवानगी 25 जून दुआओं में उठें हाथ
जबलपुर. पनागर से जनाब इस्माइल खान और इन की बीबी जरीना बी जनाब मरहूम हाजी गुलाम मोहम्मद के बड़े फरजंद है 25 जून को हज बैतुल्लाह की जारत के लिए रवाना होंगे जनाब अहमद खान के वालिद वाल्दा है तमाम लोग ओर बस्ती के लोग मिलने पहुंचे रहे मुबारक बाद दे रहे हैं और दुआओं दे रहे हैं अल्लाह रब्बुल आलमीन इन की हर जारत पुरी हो इन की मुरादें पूरी हो इन से तमाम लोगों दुआएं की अपील गुजारिश कर रहे हैं सरकारे दो आलम की चौखट में तमाम लोगों का सलाम कह देना अए हाजियों सभी की खुशहाली और देश की खुशहाली की दुआ करने के लिए हाथ उठाएं
रिपोर्ट नईम खान