रीवा जिले के हनुमना अधिवक्ता संघ का एक नया मोड़ आया जहां उस दिन पहले अधिवक्ता संघ के द्वारा शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ था।विवादों के बीच वही हनुमना अधिवक्ता संघ के चुनाव में लगा ग्रहण आगामी आदेश तक परिषद द्वारा निर्मित कोर कमेटी करेगी कार्य उल्लेखनीय है।कि
अधिवक्ता संघ हनुमना का निर्वाचन स्थगित कर दिया गया है।बैकुंठ प्रसाद त्रिपाठी द्वारा अपील करने पर अधिवक्ता संघ हनुमना का निर्वाचन दिनांक 10/01/2023, अवैध होने पर मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसलिंग द्वारा दिनांक 19/01/2023 को स्थगित किया जा कर संघ के संचालन हेतु समिति गठित कर घोषित की गई है।उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता संघ हनुमना जिला रीवा के निर्वाचित दिनांक 10/01/2023 के विरुद्ध आवेदक बैकुंठ प्रसाद त्रिपाठी अधिवक्ता एवं अन्य द्वारा अपील की गई थी इसमें दायर की गई अपील में सुनवाई करते हुए समिति के द्वारा 10/01 2023 को संपन्न हुए अधिवक्ता संघ हनुमना के नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन पर स्थगन आदेश दे दिया गया है।अधिवक्ता संघ हनुमना में निर्वाचन अधिकारी एवं पूर्व पदाधिकारियों द्वारा परिषद द्वारा प्रेषित पत्र एवं मतदाता सूची के आधार पर निर्वाचन विद्युत संपादित नहीं किए गए थे।वहीं मध्यप्रदेश राज्य अधिवेशन परिषद द्वारा अधिवक्ता संघ हनुमना को पत्र क्रमांक 30/12/2022 जारी कर निर्देश दिए गए अधिवक्ता संघ हनुमना के नवीन निर्वाचन वेरीफिकेशन के आधार पर प्रवेश मतदाता सूची से ही संपन्न कराने के लिए आदेश दिया गया है।