हनुमना के बढ़िया मोड़ पर 11:30 बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने रौंदा घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत परिजनों सहित आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम । घटना स्थल पर पहुंचे SDOP नवीन दुबे और मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना
सूचना पाकर 1:45 बजे तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी नायब तहसीलदार सुजीत नागेश तथा हनुमना थाने का स्टाफ पहुंचा एएसआई पुष्पराज सिंह चौहान हेड कांस्टेबल क्रमशः
पुष्पराज सिंह तिवारी तथा मुस्ताक खान एवं आरक्षक ने भी आक्रोशित भीड़ के आक्रोश को देखते हुए दूरियां बनाए रखी वही अनुराग त्रिपाठी ने दुर्घटना करने वाले चार पहिया वाहन को आग के हवाले करने पर उतारू भीड़ को समझाइश देते हुए
किसी कदर रोकने में जहां सफलता हासिल की वही मृतक की पहचान राम सजीवन उर्फ पप्पू साकेत 40 वर्ष पिता नाथू साकेत ग्राम बिरहा समयपाल के भतीजे ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कलेक्टर आकर करें निराकरण! रिपोर्ट संपतिदास गुप्ता