हनुमना में अतिक्रमण के खिलाफ चला मामा का बुलडोजर लगातार चलाया जा रहा है बुलडोजर
हनुमना के सीधी रोड पर दोपहर 1:00 से 5बजे तक फिर चला बुलडोजर। मिली जुली रही प्रतिक्रिया रीवा (हनुमना)- जिले के हनुमना नगर के सीधी रोड मे 3 तारीख के बाद आज 17 तारीख को पुन एसडीएम ए के सिंह के कुशल निर्देशन एसडीओपी नवीन दुबे तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी नायब तहसीलदार सुजीत नागेश वन परिक्षेत्राधिकारी नयन तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अरुण त्यागी वनपरिक्षेत्राधिकारी नयन तिवारी थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव आदि प्रशासनिक टीम की उपस्थिति में सीधी रोड के उत्तरी पटरी का अतिक्रमण हटाने बुलडोजर जहां चला वही अतिक्रमण हटाने को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया रही। उल्लेखनीय है कि सुबह 11:00 बजे से सीधी रोड के अतिक्रमण की जड़ तथा जाम का कारण बने रहने वाले पुराने नीम के पेड़ को काटने की कार्यवाही चलती रही
विस्तार से खबर
जो लाइट गुल हो जाने से रोक दी गई थी तथा उसके बाद 1बजे दोपहर से बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चली जिसमें कोई बड़े अतिक्रमण अधिकतर लोगों ने विगत 3 दिसंबर की कार्यवाही को देखते हुए स्वयं ही अपने अपने अतिक्रमण हटा लिए थे या हटाने में फौरी तौर पर जुटे थे। इस दौरान पीडब्ल्यूडी पुलिस विभाग विद्युत विभाग राजस्व विभाग वन विभाग नगर परिषद आदि विभागों का अमला मौजूद रहा पीडब्ल्यूडी के पन्नालाल शुक्ला की विशेष सराहनीय भूमिका रही