मध्यप्रदेश

हवा महल कैंप में डेरा डाला शावक, रेंज अधिकारी ने किया अलर्ट

MP News : बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अत्यधिक गर्मी के कारण बाघ, बाघिन और शावक भी छायादार और ठंडी जगहों पर नजर आ रहे हैं। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सफारी के दौरान एक शावक को स्टाइलिश अंदाज में देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए।

हवामहल कैंप में शावक उत्साहित पर्यटक

धूप और गर्मी से परेशान होकर शावक ने टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में हवा महल कैंप में डेरा डाल दिया। इस दौरान वह घंटों तक कैंप में बैठे रहे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन में सफारी पर जाने वाले पर्यटक भी हवामहल कैंप में शावक को आराम करते देख उत्साहित हो जाते हैं।

रेंज अधिकारी ने सतर्क रहने की दी चेतावनी

हवामहल कैंप में आराम कर रहे शावकों का वीडियो वायरल होने के बाद रेंज अधिकारी सात्विक जैन ने सभी स्टाफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाघ और शावकों का मूवमेंट रहता है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button