हाईकोर्ट ने पूछा अवैध रेत उत्खनन परिवहन को रोकने के लिए क्या किया जा रहा है ?

MP News : जबलपुर हाईकोर्ट की खंडपीठ ने राज्य सरकार से शहडोल नदी से अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए और ब्यौहारी में अवैध रेत खनन माफिया द्वारा एएसआई और पटवारी की हत्या के बाद क्या कदम उठाए गए, इस जवाब मांगा है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस डीके पालीवाल की एकल पीठ ने दो आरोपियों अनुज कौल और शुभम विश्वकर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई दो हफ्ते के टाल दी है।
कलेक्टर और एसपी से मांगी गई रिपोर्ट
इस मामले की सुनवाई के दौरान मंगलवार को ब्यौहारी एसडीओपी रवि प्रकाश कोल और तत्कालीन थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा मौजूद थे। शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता प्रदीप गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि मामले पर शहडोल कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है।
रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर इनकी कर दी थी हत्या
आपको बता दें की 5 मई को ब्यौहारी क्षेत्र में रेत माफिया ने सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। वहीं कुछ महीने पहले इसी इलाके में पटवारी प्रसन्न सिंह की भी रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।