हाथरस मे भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 27 लोगों की मौत, 150 लोग गंभीर
Hathras News : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बड़ा हादसा हो गया। सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव रतिभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 150 लोग गंभीर हैं। एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
सिकंदराराऊ कस्बे के गांव फुलरई में भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। बताया जाता है कि सत्संग खत्म होने के बाद जैसे ही भीड़ यहां से जाने लगी तो भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से कुचल गये। जगह-जगह चीख-पुकार मच गई। हादसे में करीब 75 लोगों के मारे जाने की आशंका । करीब 150 लोग घायल हुए हैं। घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Etah SSP Rajesh Kumar Singh says, "… A religious event was going on in Mughalgarhi village of Hathras district when the stampede occurred. So far 27 dead bodies have been received in the Etah Hospital, including 23 women, 3 children, and 1 man. The… https://t.co/Ih37mRehAY pic.twitter.com/xJa3AN4Yo4
— ANI (@ANI) July 2, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया
UP CM Yogi Adityanath tweets, "The loss of life in the unfortunate accident in Hathras district is extremely sad and heart-wrenching. My condolences are with the bereaved family. Instructions have been given to the concerned officials to conduct relief and rescue operations on a… pic.twitter.com/nGFtpe2Hka
— ANI (@ANI) July 2, 2024