DPS स्कूल की 12वीं की छात्रा ने किया आत्महत्या, आत्महत्या का कारण अज्ञात
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीपीएस स्कूल की 12वीं की छात्रा की आत्महत्या से सनसनी फैल गई। छात्रा ने अपने घर के एक कमरे की खिड़की की छड़ से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा परिवार का इकलौती बेटी थी। छात्रा के इस कदम से लोग स्तब्ध हैं और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने छात्रा का आईफोन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।
घटना दरअसल अवधपुरी थाना अंतर्गत शुभालय विला में घटी। छात्रा के पिता एक निजी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं। घटना के समय छात्रा की मां और पिता दोनों अस्पताल गए हुए थे। चचेरी मौसी ने कहा, “घूचलो घूमने” और फिर मृतका ने कहा कि उसे 2 घंटे की क्लास लेनी है। चूंकि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, इसलिए आत्महत्या का मकसद पता नहीं चल सका। डीपीएस की छात्रा परिवार में इकलौती बेटी थी।