99 रुपये वाले एयरटेल रीचार्ज प्लान को कंपनी ने सबसे पहले हरियाणा और ओडिशा में बंद किया था. इसके बाद एयरटेल ने जनवरी 2023 में एयरटेल ने बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान,
कर्नाटक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर पूर्व के राज्यों में 99 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया था. वहीं, देश के अन्य क्षेत्रों में रुपये 99 प्लान को अब जाकर बंद किया गया है.
भारती एयरटेल ने 99 रुपये वाला अपना बेस रीचार्ज प्लान बंद कर दिया है. कंपनी ने इस रीचार्ज प्लान को 19 सर्कल में बंद किया है. इस तरह एयरटेल का न्यूनतम रीचार्ज प्लान 155 रुपये का हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि
टेलीकॉम कंपनी ने नवंबर 2022 से 99 रुपये वाले प्लान को बंद करना शुरू कर दिया था.
एयरटेल 99 प्लान क्या ऑफर करता था? अब क्या करेगा
एयरटेल के एंट्री लेवल 99 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को फुल 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता था. इस प्लान में कॉलिंग के लिए 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज लगता था. इसके साथ ही इंटरनेट के लिए 200MB डेटा ऑफर किया जाता था. यह प्लान
28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. एयरटेल का 99 रुपये वाला प्लान बंद होने से ग्राहकों को बेस प्लान लेने के लिए लगभग 57 प्रतिशत ज्यादा खर्च करना होगा.
एयरटेल के 155 प्लान में क्या मिलेगा?और क्या नहीं
एयरटेल का एंट्री लेवल रीचार्ज प्लान अब 155 रुपये का हो गया है. इस प्लान में कॉलिंग के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड मिनट मिलते हैं. इस प्लान में कुल 24 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. यह प्लान कुल 1GB डेटा के साथ आता है. इसके साथ
ही, 300 SMS की सुविधा दी जा रही है. फ्री सब्सक्रिप्शन की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को फ्री Wynk Music और हैलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
एयरटेल 99 प्लान और 155 प्लान में क्या अंतर है? जानिए
एयरटेल के 99 रुपये वाले प्लान में ज्यादा वैलिडिटी मिलती है. वहीं, 155 रुपये वाले प्लान में डेटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. वैसे
आपको बता दें कि आपके सर्कल में एयरटेल का 99 प्लान चालू है या बंद, यह आप अपने स्तर से तफ्सील से जांच कर लें.