मध्य प्रदेश में बनेंगे 17 नए रेलवे स्टेशन, प्रोजेक्ट के लिए 13628 करोड़ रुपए का निवेश
MP News : इंदौर और मनमाड के बीच एक नई रेलवे लाइन शुरू की जा रही है। जिससे हजारों करोड़ रुपए का निवेश मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मिडिया से वर्चुअल बातचीत के दौरान यह बात कही। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह रेलवे नहीं, बल्कि आदिवासियों के विकास की लाइन है। यह त्र्यंबकेश्वर से महाकालेश्वर तक का संपर्क मार्ग है। इससे माइनिंग से मिलेट्स, नासिक के प्याज, मालवा के आलू को बड़ा मार्केट मिलेगा। लॉजिस्टिक हब भी विकसित होगा।
चार स्थानों पर रेलवे डिपो का निर्माण किया जाएगा। दो रेलवे डिपो इंदौर के पास कैलोद और धार जिले के ग्यासपुरखेड़ी में और दो महाराष्ट्र के न्यू धुले और मालेगांव में बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की लागत 18036 करोड़ रुपए है। जिसमें से 13628 करोड़ रुपए मध्यप्रदेश में और महाराष्ट्र में 4408 करोड़ रुपए का खर्च होंगे।
इंदौर से मनमाड़ तक कुल 34 रेलवे स्टेशन इस लाइन पर आएंगे। इनमें से 30 नए बनेंगे जबकि चार पहले से हैं। मध्यप्रदेश में 17 नए स्टेशन मिलाकर कुल 18 रेलवे स्टेशन होंगे। इंदौर की तरफ से देखें तो महू (पहले से है), कैलोद, कमदपुर, झाड़ी बरोदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिक्त्या बड़, ग्यासपुरखेड़ी, कोठड़ा, जरवाह, अजंदी, बघाड़ी, कुसमारी, जुलवानिया, सली कलां, वनिहार, बवादड़ और मालवा स्टेशन महाराष्ट्र बॉर्डर पर बनेगा। महाराष्ट्र में 16 स्टेशन होंगे, जिसमें से तीन पहले से बने हुए हैं। ये स्टेशन सांगवी, लोकी, शिरपुर, दभाक्षी, नदाना (पहले से है), न्यू धुले (पहले से है), कस्बे ललिंग्नान, पूरमपेड़ा, झांझ, छीकाहोल, मालेगांव, यसगांव बीके, मेहुन, चोंधी, खटगांव और मनमाड़ (पहले से है) होंगे।