MP News : सड़क से गेहूं उठा रहे किसान को आयशर ने रौंदा, पिता-पुत्र समेत चार लोगों की हुई मौत
MP News : धार जिले में सोमवार की रात इंदौर-अहमदाबाद फोर लेन सड़क पर बड़ा हादसा हो गया। सोमवार की रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। भेरूचौकी गांव में उंडेली फाटा मार्ग पर गेहूं एकत्र कर रहे किसान व मजदूर तेज रफ्तार आयशर की चपेट में आ गए। रात में ही सरदारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर अस्पताल भिजवाया। मृतकों के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने आयशर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
आयशर की चपेट में आने से 4 की मौत
धार निवासी मुन्ना लाल लोढ़ा (47) का परिवार रालामंडल में खेती करता है। मुन्नालाल लौधा से गेहूं काटने के बाद ट्रैक्टर से फसल लेकर राजगढ़ मंडी की ओर जा रहा था। रास्ते में उसने ट्राली से गेहूं गिरते देखा। इसके बाद मुन्नालाल ने ट्रैक्टर को सड़क किनारे खड़ा कर अपने बेटे नवदीप को फोन पर इसकी जानकारी दी। नवदीप कुछ मजदूरों के साथ पहुंचे और सभी सड़क से गेहूं बीनने लगे। वहीं तेज रफ्तार आयशर मुन्नालाल ने लौधा, नवदीप चौहान (29), लवकुश (28) और अर्जुन सिंह (26) को अपने कब्जे में ले लिया।
गेंहू समेटने के लिए तगारी लेने गया तो बच गया
संदीप के पिता बाजेसिंग लौधा भी सबके साथ गेहूं चुन रहे थे। उसने पुलिस को बताया कि ट्राली से गेहूं गिर गया। कुछ दूर पर छेदने की दुकान है और अपने तगारी नहीं थी तो मैं वहां गेहूं भरने के लिए तगारी लेने गया था। मुन्नालाल अपने बेटे से गेहूं भरने का प्रयास कर रहा था। तभी तेज रफ्तार आयशर आता है और सभी को कुचल देता है। अगर मैं वहां होता तो मेरा भी एक्सीडेंट हो जाता।
परिवार में बहू और ढाई साल का बेटा ही बचा-एसडीओपी
मुन्नालाल लौधा नौगांव थाना क्षेत्र के डाबरी में रहता था और उसकी किराना दुकान भी थी। बेटा नवदीप लौधा डीजे कार चलाता था। नवदीप की पत्नी मोनिका और उनका ढाई साल का बेटा आरुष अब परिवार में रह गए हैं। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि आयशर के चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।