सीधी

27 शिक्षक एवं 02 भृत्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सीधी जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में संचालित विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दिनांक 16.11.2022 को शा.उत्कृष्ट.उ.मा.वि. सिहावल में वाई.पी. मिश्रा शिक्षक, आर.एल. पटेल शिक्षक, बी.जी. पटेल व्या. शिक्षक, रामाश्रय जायसवाल माध्य.शिक्षक, सी.एल.पटेल मा. शिक्षक, आर.के. रावत मा.शिक्षक, जे.पी. सिंह सहा. शिक्षक, सी.पी. तिवारी प्राथ. शिक्षक, रामाश्रय सराठे लेखापाल, बी.डी. द्विवेदी सहा. शिक्षक, एस.एन. विश्वकर्मा सहा. शिक्षक, डी.पी. सिंह प्राथ. शिक्षक, एस.के. रैदास प्रयो. शिक्षक, दिलीप कुमार पाण्डेय, आर्याजयोति, विनय कुमार पटेल, ललिता पटेल, थानेश्वर पटेल, सुनीता पटेल, संतोष कुमार वर्मा, बृजेश कुमार पटेल, वेदमणि द्विवेदी, शिवम कुमार तिवारी एवं अंजली पाठक अति. शिक्षक अनुपस्थित पाये गये हैं।

इसी प्रकार शा.उ.मा.वि. बालक हिनौती का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रभारी प्राचार्य शेखजिलानी, बृजेन्द्र कुमार पटेल प्राथ.शिक्षक, रामदास साकेत प्रयो. शिक्षक, रामरती भृत्य एवं जीतेन्द्र कुमार कोल भृत्य अनुपस्थित पाये गये। शा.उ.मा.वि. माडल सिहावल का निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में पठन पाठन विधिवत संचालित है एवं छात्र उपस्थिति 72 प्रतिशत है। विद्यालय में अंग्रेजी विषय के शिक्षक न होने की समस्या बताई गई, प्राचार्य को निर्देशित करते हुए अंग्रेजी विषय के अतिथि शिक्षक की भर्ती कर अध्ययन अध्यापन सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया।

उक्त अनुपस्थित 27 शिक्षक एवं 02 भृत्य के विरूद्ध कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का समय से समय तक संचालन, स्वच्छता, पेयजल नियमित अध्ययन अध्यापन के संबंध में प्राचार्यों एवं कार्यरत शिक्षकों को निर्देश दिये गयें। कक्षाओं में जाकर बच्चों से भी बात की गई एवं बच्चों की अध्ययन से संबंधित समस्याओं को सुना गया।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button