देश

33 सांसद लोकसभा से पूरे सत्र के लिए हुए निलंबित, 13 सांसद पहले ही हो चुके थे सस्पेंड देखें वीडियो 

 

 

Parliament Winter Session: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार को विपक्षी दल ने अपनी मांग को लेकर अड़े रहे जिसको लेकर लोकसभा एवं राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ इसी बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया है। वह तीन सांसदों को विशेष अधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है। वही 13 विपक्षी सांसदों को पहले ही इस सत्र से निलंबित किया जा चुका है

https://prathamnyaynews.com/viral-stony/35082/

इन सांसदों को किया गया निलंबित?

अपूर्व पोद्दार, मोहम्मद वजीर, जी सेलवम, प्रसून बनर्जी ,अधीर रंजन, डॉक्टर टी सुमति, के नवासकानी, एनके प्रेमचंद ,सौगत राय शताब्दी राय, एंटो एंटनी, एसएस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर काकोली घोष, प्रतिमा मंडल ,सुनील कुमार मंडल ,मुरलीधर एस लिंगम ,के सुरेश ,अमर सिंह ,राजमोहन उन्नीथन, गोगई और टीआर बालू को सस्पेंड किया गया

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/35065/

इन तीन सांसदों को हंगामा के चलते निलंबित किया गया है जबकि 3 के. जय कुमार, विजय बंसल, और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार सीमित की रिपोर्ट आने तक सस्पेंड किया गया है, लेकिन विपक्षी दल लगातार लोकसभा की सुरक्षा में शहर के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दोनों सदमे में बयान देने की मांग कर रहे हैं

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button