35 Years Of Salman Khan: बॉलीवुड में सलमान खान ने पूरे किए 35 साल सोशल मीडिया पर खास अंदाज में फैंस को कहा धन्यवाद!

35 Years Of Salman Khan: बॉलीवुड में सलमान खान ने पूरे किए 35 साल सोशल मीडिया पर खास अंदाज में फैंस को कहा धन्यवाद!
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को 26 अगस्त को फिल्म इंडस्ट्री में 35 साल पूरे हो गए हैं एक्टर ने 1988 में बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने मैंने प्यार किया, बागी, सनम बेवफा, पत्थर के फूल, साजन, जैसी अनेक हिंदी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड को एक के बाद कई हिट फिल्में भी दीं।
एक्टिंग की दुनिया में 35 साल का सफर पूरा करने पर सलमान खान ने अपने फैंस को शक्रिया कहा है सलमान खान ने अपनी फिल्मों के कुछ सीन्स का कॉलाज वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी फिल्मों के कुछ फेमस डायलॉग्स और गाने के स्टेप्स हैं वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- ’35 साल 35 दिनों की तरह बीत गए, आपके प्यार के लिए शुक्रिया।
35 years went by like 35 days. Thank u for your love ❤️ pic.twitter.com/dRTxyt4tRE
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 26, 2023
फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट
सलमान खान के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं एक शख्स ने कमेंट किया- ‘यहां कभी कोई दूसरा सलमान खान नहीं हो सकता एक दूसरे फैन ने लिखा- ‘मैं बूढ़ा भी हो जाऊंगा तो भी सलमान खान हमेशा मेरे फेवरेट रहेंगे इसके अलाव एक यूजर ने लिखा- ‘बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे 35 साल पूरे करने के लिए बधाई और हमे एंटरटेन करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
टाइगर 3 में नजर आएंगे भाईजान
सलमान खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई दिए थे इसके अलावा उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ को होस्ट करते भी देखा गया था अब वे अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाले हैं
यश चोपड़ा के बैनर तले बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी फिल्म में एक बार फिर उनके साथ कैटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आएंगी इसके अलावा इमरान हाशमी, विशाल जेठवा और रिद्धी डोगरा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।