3500 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार
MP News : भिंड जिले के लहार में एक पटवारी को 3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने पकड़ लिया। लोकायुक्त टावर के लिए रिश्वत लेते हुए पटवारी को टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी को रुरई हल्के में पदस्थ था। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक रुरई गांव के राजबहादुर की जमीन बंटवारे का मामला पटवारी जितेंद्र सोनी के पास था। जो बंटवारा का मामले को सुलझाने के वजाय बार-बार स्थगन कर राज बहादुर से रिश्वत मांगता रहा। उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की।
साढ़े तीन हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
रिकार्डिंग और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लोकायुक्त ने राजबहादुर के माध्यम से पटवारी को रिश्वत देने की तारीख और समय तय कर दिया। उसके बाद शुक्रवार को जनपद पंचायत के सामने सड़क पर पटवारी जितेंद्र से मिलकर रिश्वत लेने की बात तय हुई। तय समय पर राजबहादुर पटवारी के पास पहुंचा और उसे साढ़े तीन हजार रुपये रिश्वत के तौर पर दिए। जैसे ही पटवारी ने पैसे लिए लोकायुक्त टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।