
रीवा की कुल का दीप राजस्थान के खेमा में करेगा रोशनी जी हम बात कर रहे हैं रीवा की तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की जो एक बार फिर से राजस्थान के जर्सी में दिखने वाले हैं कुलदीप सेन रीवा जिले के हरिहरपुर गांव के हैं 2022 के मेगा ऑप्शन में राजस्थान ने उन्हें अपने टीम में शामिल किया था वही 2022 के आईपीएल में उन्होंने कुल नाम मैच खेले थे उन्होंने 9 माचो में 7 विकेट लिए थे आपको बता दे कुलदीप सेन लगता है 140 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं आईपीएल 2024 में एक बार फिर राजस्थान टीम के लिए वह एक्स फैक्टर साबित होंगे।
2022 में रखा IPL में कदम
टाटा आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने रीवा की तेज गेंदबाज को 20 लख रुपए की बेस प्राइस पर अपने टीम में शामिल किया था उन्होंने 2022 में आईपीएल जैसे ही बड़ी लीग में शिरकत की थी वह इस बार फिर से वह एक्शन में दिखने वाले हैं 22 मार्च से आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला जाना है मैं एक बार फिर रीवा कलाल राजस्थान की गुलाबी जर्सी में विरोधी खिलाड़ियों के छक्के छुड़ाने के मैदान में उतरेगा।
Tata IPL 2022 में प्रदर्शन
रीवा जिले के कुलदीप सेन ने टाटा आईपीएल 2022 में राजस्थान की टीम से काफी अच्छी बोलिंग की थी हालांकि उन्होंने उतना विकेट नहीं लिया लेकिन उन्होंने 9 मैच खेल कर राजस्थान के लिए कुल 7 विकेट लिए थे वही उनका एक मैच कोई कैसे भूल सकता है जब पुणे सुपर जेंट्स के खिलाफ उन्होंने टीम का 20वां यानी आखिरी ओवर किया था जिसमें कुल 15 रन चाहिए थे वहीं इस टाइप पर ऑस्ट्रेलिया की घातक बल्लेबाज मार्कस स्टॉनिस खड़े थे वही अपनी अच्छी और सड़ी हुई गेंदबाजी से रीवा के कुलदीप सेन ने मार्कस स्टोनिस रन नहीं बनने दिया और राजस्थान वह धमाकेदार मैच जीत गई और पूरा श्रेय कुलदीप सेन को मिला।
पिता करते हैं नाई का काम
रीवा जिले के कुलदीप सेन के पिता रीवा सिरमौर चौराहा में नई की दुकान चलाते हैं वही क्रिकेट जगत में आने से पहले कुलदीप सेन भी इसी दुकान में काम किया करते थे अपने पिता का हाथ बताते थे उनके पास पैसों की कमी थी जिसके चलते रीवा अकादमी के कोच एरियल एंथनी ने उनकी फीस भी माफ कर दी थी उनको पता था कि खिलाड़ी रीवा का गौरव बढ़ाएगा।
https://prathamnyaynews.com/career/35213/