मऊगंज कलेक्टर की मानवीय पहल BA की छात्रा को भेंट की साइकिल कुछ दिन पहले छात्रा की गुम हुई थी साइकिल पढ़ाई में होती थी समस्या
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की मानवीय पहल BA की छात्रा को भेंट की साइकिल कुछ दिन पहले की थी साइकिल गुम होने जी शिकायत बीए सेकंड ईयर की छात्रा फातिमा पिता राजू खान निवासी ग्राम मुर्चा अटारी कि बीते कुछ दिन पहले ही साइकिल चोरी हो गई थी जिससे उन्हें कॉलेज आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था इसके बाद उन्होंने मऊगंज कलेक्टर कार्यालय में लिखित आवेदन पत्र दिया था इसके बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने एक मानवीय पहल दिखाई है जहां उन्होंने छात्रा को एक साइकिल भेद की है जिससे छात्रा को कॉलेज आने-जाने में कोई समस्या ना हो और अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखें वहीं छात्रा ने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को धन्यवाद भी दिया है।
साइकिल चोरी होने की थी शिकायत
बीते 10 जनवरी को छात्रा की साइकिल गुम हो गई थी छात्रा ने बताया की वह क्लास रूम में पढ़ाई कर रही थी इस दौरान साइकिल की चोरी हो गई जिसके बाद उसने मऊगंज कलेक्टर को आवेदन पत्र दिया था जिस पर सुनवाई करते हुए मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव द्वारा छात्र को साइकिल भेंट की गई ताकि उसकी पढ़ाई में कोई भी रुकावट ना हो वही गुम हुई साइकिल की तलाश लगातार जारी है कोई पुलिस को अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है क्योंकि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था वहीं पुलिस गुम हुई साइकिल की तलाश में जारी है।
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा की छात्राओं की पढ़ाई में कोई भी रुकावट ना हो इसके लिए हमने यह पहल की है उन्होंने कहा छात्रों की पढ़ाई के लिए शासन प्रशासन संकल्पित है उन्होंने कहा की 22 जनवरी को राम पतंग का आयोजन किया गया था जिसमें यह छात्रा भी मौजूद थी और उसने अपने साइकिल गुम होने को लेकर आवेदन दिया था उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा ना होने की वजह से गुम हुई साइकिल की कोई भी सुराग अभी तक नहीं मिला है वहीं पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई है वही जब तक साइकिल मिल नहीं जाती तब तक छात्र की पढ़ाई में कोई भी रुकावट ना हो इसको देखते हुए हमने छात्रा को साइकिल भेंट की है ताकि वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सके।
छात्रा ने किया कलेक्टर को धन्यवाद
BA सेकंड ईयर की छात्रा फातिमा ने कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को इस मानवीय पहल के लिए धन्यवाद दिया है। मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की यह मानवीय पहल की भी छात्रा ने तारीफ की है।
https://prathamnyaynews.com/career/37961/