मध्यप्रदेश

MP News: CM मोहन यादव ने दी इन 3 जिलों को विश्वविद्यालय की सौगात! जानें कौन कौन से जिले में बनेगी यूनिवर्सिटी

 

 

 

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सागर सहित तीन क्षेत्रों में सरकारी विश्वविद्यालय स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है पंडित दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर का नाम बदलकर रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय सागर कर दिया गया है लेकिन आदेश में आगे कहा गया है कि अग्रणी कॉलेज विश्वविद्यालय की संगठनात्मक इकाई होगी यानी कॉलेज का अस्तित्व बना रहेगा।

https://prathamnyaynews.com/big-breaking/39150/

उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत राष्ट्रीय नायकों के नाम पर प्रदेश में तीन नये विश्वविद्यालय स्थापित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। सागर के अलावा खरगोन और गुनेय महाविद्यालयों को भी उन्नत कर शासकीय विश्वविद्यालय स्थापित किये जायेंगे सागर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को अवंती बाई लोधी में, खरगोन में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को क्रांति सूर्य तांत्या भील विश्वविद्यालय में गुना में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को तात्या टोपे विश्वविद्यालय गुना में उन्नत किया जायेगा।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘इन विश्वविद्यालयों में 2024-25 सत्र से पढ़ाई शुरू होगी. अगले सत्र से यहां प्रवेश शुरू हो जायेगा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आधिकारिक अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।

उन्नयन के परिणामस्वरूप, सरकारी कॉलेज की सभी संपत्ति, रिकॉर्ड, देनदारियां और 2024-25 सत्र से कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय से संबंधित माना जाएगा विश्वविद्यालय एवं अन्य वित्तीय समावेशन मामलों पर पदों की भर्ती हेतु अलग से आदेश जारी किया जायेगा।

 

https://prathamnyaynews.com/career/39179/

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button