मध्यप्रदेश

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कम कीमत पर फर्नीचर बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार

Bhopal News: मध्य प्रदेश में भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी करता था। फर्जी तरीके से गिरोह के सरगना का सिम कार्ड एक्टिवेट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए लोगों को लालच देते थे कि अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है। तब उन्होंने कहा कि वे कम कीमत पर फर्नीचर बेच रहे हैं। जिन सिम कार्ड से स्कैम कॉल किए गए थे वे सभी फर्जी हैं। पुलिस ने आरोपी को विदिशा जिले के सिरोंज से गिरफ्तार किया है।

पता चला है कि गिरोह का सरगना अलग-अलग गांवों में घर-घर जाकर लोगों को मुफ्त में सिम कार्ड देने का प्रलोभन देता था। वह हर बार दो सिम कार्ड एक्टिवेट करता था, एक सिम ग्राहक को देता था और दूसरा खुद रखता था। यह गिरोह फर्जी सिम कार्ड के जरिये साइबर अपराधियों से मोटी रकम वसूलता था। सरगना द्वारा अब तक करीब 150 फर्जी सिम साइबर अपराधियों को बेचे जा चुके हैं। साइबर अपराधी इन्हीं सिम कार्ड का इस्तेमाल कर ठगी करते थे।

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कम कीमत पर फर्नीचर बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार

आकाश पिता ब्रिजेश नामदेव (19) निवासी लटेरी जिला विदिशा, राहुल पंथी पिता बाबूलाल पंथी (22) निवासी सिरोंज जिला विदिशा, विवेक रघुवंशी पिता विनोद रघुवंशी (22) निवासी सिरोंज जिला विदिशा और सोनू पिता हरि सिंह कुर्मी (22) निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में पुलिस ने पहले सुनील कुमार प्रजापति पिता सूरजवन (24) निवासी अलवर राजस्थान और शकील पिता आस मोहम्मद निवासी अलवर राजस्थान को गिरफ्तार किया था।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button